रूस की सिंगल डोज वैक्सीन 'स्पुतनिक लाइट' को भारत में इमरजेंसी यूज की नहीं मिली मंजूरी, यूरोप और अमेरिका को छोड़ 60 देशों में हो रहा है इसका इस्तेमाल

By: Pinki Fri, 02 July 2021 09:05:36

रूस की सिंगल डोज वैक्सीन 'स्पुतनिक लाइट' को भारत में इमरजेंसी यूज की नहीं मिली मंजूरी, यूरोप और अमेरिका को छोड़ 60 देशों में हो रहा है इसका इस्तेमाल

भारत में रूस की वैक्सीन स्पुतनिक लाइट (Sputnik Light) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है साथ ही सिंगल डोज वाली इस वैक्सीन के फेज -3 ट्रायल कराने की जरूरत को भी अथॉरिटी ने खारिज कर दी है। कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक, स्पुतनिक लाइट और स्पुतनिक-V में कंपोनेंट-1 एक जैसा है। स्पुतनिक V का सेफ्टी और इम्यूनिटी डेटा पहले ही भारतीय आबादी पर किए ट्रायल से मिल चुका है। इसे भारत ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मंजूरी भी मिली है। फिर अलग और एक जैसा ट्रायल कराने के लिए अधूरा डेटा और औचित्य सही नहीं लगता। आपको बता दे, रूस की स्पुतनिक V (Sputnik V) का यूरोप और अमेरिका को छोड़कर दुनिया के 60 देशों में इस्तेमाल हो रहा है। स्पुतनिक V को बनाने वाले मॉस्को के गमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सिंगल डोज वैक्सीन स्पुतनिक लाइट नाम से बनाई है। यह कोरोना के संक्रमण से लड़ने में 79.4% कारगर है।

डॉ .रेड्डीज लैबोरेटरीज ने मांगी थी मंजूरी

SEC की सिफारिशों को गुरुवार को सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने DCGI को एक प्रपोजल दिया था। इसमें स्पुतनिक लाइट के मार्केट अथॉराइजेशन की मांग की गई थी। इसके लिए रूस में हुए फेज 1 और 2 ट्रायल का डेटा और भारत में फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल कराने का प्रोटोकॉल पेश किया गया था।

CDSCO की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने इस एप्लीकेशन पर विचार किया। इसके बाद कमेटी ने सिफारिश की है कि फर्म को वैक्सीन के मार्केट अथॉराइजेशन के लिए स्पुतनिक लाइट का फेज-3 ट्रायल का सेफ्टी और एफिकेसी डेटा पेश करना चाहिए। यह ट्रायल रूस में हुआ है, लेकिन इसका डेटा नहीं दिया गया है।

वायरस के सभी नए स्ट्रेन पर असरदार

इस वैक्सीन के फेज-3 के ट्रायल रूस, UAE और घाना में हुए। इस ट्रायल में 7000 लोगों को शामिल किया गया। 28 दिन बाद इसका डेटा एनालाइज किया गया। नतीजों में पाया गया कि यह वैक्सीन वायरस के सभी नए स्ट्रेन पर असरदार है। डेटा बता रहा है कि यह सिंगल डोज वैक्सीन कई दूसरी डबल डोज वाली वैक्सीन से ज्यादा असरदार है।

क्यों खास है स्पुतनिक लाइट

- इसकी ओवरऑल एफिकेसी 79.4% है।
- वैक्सीन लगवाने वाले 100% लोगों में 10 दिन बाद ही एंटीबॉडीज 40 गुना तक बढ़ गईं।
- वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों में कोरोना वायरस के S-प्रोटीन के खिलाफ इम्यून रिस्पॉन्स डेवलप हुआ।
- इस वैक्सीन के सिंगल डोज होने की वजह से बड़ी आबादी वाले देशों में वैक्सीनेशन रेट बढ़ाया जा सकेगा।
- स्पुतनिक लाइट को 2 से 8 डिग्री टेम्प्रेचर पर स्टोर किया जा सकता है। इससे यह आसानी से ट्रांसपोर्ट हो सकेगी।
- कोरोना से ठीक हुए लोगों पर भी ये वैक्सीन असरदार।
- वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना के गंभीर असर का खतरा कम हो जाएगा।
- ज्यादातर मामलों में मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़े :

# धन हानि की और इशारा करती हैं हथेली के ये रेखाएं, इन उपायों से बदले अपना समय

# महामारी में भी सरकार को हुआ फायदा! केंद्र को पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर कस्टम एंड एक्साइज ड्यूटी से 4.51 लाख करोड़ रुपए की हुई कमाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com